Jamshedpur : रेलवे यात्रियों की सुरक्षा में तत्परता और समर्पण का परिचय देने वाले चार कर्मियों को खड़गपुर के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) श्री के.आर. चौधरी ने DRM स्तर का पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इन सभी कर्मचारियों ने अलग-अलग घटनाओं में समय रहते सजगता दिखाई और संभावित रेल दुर्घटनाओं को टाल दिया।
सम्मान पाने वाले कर्मियों और उनकी सराहनीय कार्रवाई पर एक नज़र:
1. सागर गुप्ता, लोको पायलट (मालगाड़ी/NMP):
20 अप्रैल 2025 को जब वह ट्रेन संख्या E/N HEBS चला रहे थे, तभी उन्होंने अप लाइन पर एक मारुति वैन को अटका हुआ देखा। उन्होंने बिना देरी किए इमरजेंसी ब्रेक लगाई और ट्रेन को रोककर एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया।
2. अनुपम मुखर्जी, वरिष्ठ मोटरमैन (TPKR):
21 मई 2025 को ट्रेन संख्या 38919 के परिचालन के दौरान उन्होंने सूझबूझ के साथ ट्रेन को सुरक्षित रोका और स्टेशन प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय कर सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित किया।

3. दीपेन्द्र कुमार, वरिष्ठ मोटरमैन (KGP):
1 जून 2025 को ट्रेन संख्या 38727 के साथ गश्त करते समय उन्होंने रात के अंधेरे में ट्रैक पर अवरोध देखा। उन्होंने ट्रेन रोककर बाधा हटाई और रिपोर्ट कर संभावित खतरे को समय रहते टाल दिया।
4. सुजीत रॉय, लोको पायलट (मालगाड़ी/NMP):
15 मई 2025 को कोकपाड़ा और दलभूमगढ़ के बीच ट्रेन संख्या ME/NM/BOX/E चलाते समय उन्होंने ट्रैक पर एक बड़ी बाधा देखी। उन्होंने तत्काल ट्रेन को रोका और बाधा को हटाकर संभावित दुर्घटना को रोका।
इस अवसर पर DRM श्री चौधरी ने कहा कि “ये कर्मचारी रेलवे के लिए प्रेरणा हैं। इनकी तत्परता और प्रतिबद्धता यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में अद्वितीय है।”