जमशेदपुर, अगस्त 2025
केरल समाजम मॉडल स्कूल, जमशेदपुर में आईसीएसई स्तर गणित प्रश्न पत्र निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें 28 विद्यालयों के 70 गणित शिक्षक शामिल हुए। इस कार्यशाला का उद्देश्य गणित मूल्यांकन की गुणवत्ता को बढ़ाना और शिक्षकों को प्रभावी प्रश्न पत्र निर्माण की तकनीकें सिखाना था।कार्यशाला का संचालन प्रख्यात गणित विशेषज्ञ श्री निर्मल गोम्स (डॉन बॉस्को, कोलकाता) और श्री प्रविंद सिंह (केरल समाजम मॉडल स्कूल) द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में सेलीना पब्लिशर्स प्रा. लि., नई दिल्ली के श्री स्विकांत तिवारी और श्री अभय पाठक की अहम भूमिका रही।
पूरे दिन चली इस कार्यशाला के दौरान शिक्षकों ने इंटरएक्टिव सेशंस में भाग लिया और आईसीएसई गणित पाठ्यक्रम एवं मूल्यांकन रणनीतियों को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं। यह प्रशिक्षण शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण एवं संतुलित प्रश्न पत्र तैयार करने में मदद करेगा, जिससे छात्रों के सीखने और समझने की क्षमता का सही मूल्यांकन संभव हो सकेगा।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं स्कूल की प्राचार्या सुश्री नंदिनी शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा—
“गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का आधार प्रभावी मूल्यांकन है। शिक्षक केवल ज्ञान के वाहक नहीं, बल्कि भविष्य की पीढ़ी के निर्माता हैं।“इस अवसर पर उप-प्राचार्य श्री ए. एल. अब्राहम और सुश्री सुजाता सिंह ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।
कार्यशाला के अंत में प्रतिभागियों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम शिक्षकों की व्यावसायिक दक्षता बढ़ाने और छात्रों के समग्र विकास में अत्यंत सहायक हैं।