केंदाडीह कॉपर माइंस का लीज डीड सम्पन्न- सांसद विद्युतवरण महतो ने जताई प्रसन्नता

SHARE:


Jamshedpur: झारखंड की विकास यात्रा में एक और महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ गया है। केंदाडीह कॉपर माइंस का लीज डीड सम्पन्न होने पर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। जमशेदपुर के सांसद विद्युतवरण महतो ने इस ऐतिहासिक कदम पर अपनी गहरी प्रसन्नता व्यक्त की है और कहा कि “यह सामूहिक प्रयासों का सुखद परिणाम है।”

सांसद महतो ने बताया कि केंदाडीह कॉपर माइंस को पर्यावरणीय स्वीकृति दिलाने के लिए उन्होंने चार बार केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात की थी। इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय खान मंत्री जी किशन रेड्डी से भी इस दिशा में विशेष आग्रह किया था।

उन्होंने कहा, “मैंने विभागीय सचिवों से मिलकर भी पर्यावरणीय स्वीकृति की मांग की थी ताकि यह महत्वपूर्ण परियोजना फिर से प्रारंभ हो सके।”

सांसद ने इस सफलता के लिए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, जी किशन रेड्डी, केंद्रीय खान सचिव कांता राव और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य स्तर पर संयुक्त प्रयासों से अब उम्मीद जगी है कि माइंस जल्द उत्पादन शुरू करेगी।

सांसद महतो ने जिला प्रशासन, विशेष रूप से डीसी, डीएफओ और एचसीएल प्रबंधन को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी भूमिका भी इस प्रक्रिया में महत्वपूर्ण रही।

इसके साथ ही उन्होंने ग्राम प्रधानों, ग्रामसभा समितियों, पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय ग्रामीणों को भी बधाई दी जिन्होंने माइनिंग के लिए आवश्यक एनओसी प्रदान कर क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त किया।

सांसद ने कहा, “केंदाडीह माइंस के शुरू होने से न केवल नए रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे बल्कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास भी सुनिश्चित होगा।”

Leave a Comment