घाटशिला में कारगिल विजय दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

SHARE:

Jamshedpur : कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिक एवं अर्द्धसैनिक बलों के तत्वावधान में मऊ भंडार स्थित कॉपर क्लब में एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन तथा विशिष्ट अतिथि बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती उपस्थित रहे।

अतिथियों का स्वागत फूलों के गुलदस्ते से किया गया। इसके बाद दोनों अतिथियों ने शहीद वेदी पर माल्यार्पण कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की शुरुआत समय पर हुई, जिसमें घाटशिला के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने संबोधन में कहा, “कारगिल दिवस पर मैं सभी शहीद परिवारों को श्रद्धांजलि देता हूं। सैनिकों के बलिदान से ही हम सुरक्षित हैं। देश की जनता को हमेशा सैनिकों और उनके परिवारों का सम्मान करना चाहिए।”

विधायक समीर मोहंती ने कहा, “कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के बलिदान की वजह से आज हम सुरक्षित हैं। धर्म, जाति, संस्कृति से ऊपर उठकर देश की सेवा की भावना सबमें होनी चाहिए।”

कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी कर्नल किशोर सिंह, लायंस क्लब जमशेदपुर की पूर्वी घोष, शहीद गणेश हांसदा, दिलीप बेसरा, दामों टुडू के परिवार, वीर नारी हेमयंती, कॉपर मजदूर यूनियन के देवी प्रसाद मुखर्जी, कैप्टेन सुगदा मंडी, कैप्टेन धनो टुडू, सूबेदार मेजर लुगु बास्के, नाइब सूबेदार गोविंद सोरेन सहित कई पूर्व सैनिक, अधिकारी और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें