कपाली थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय नाबालिग की फांसी, इलाके में फैली सनसनी

SHARE:

कपाली। सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली थाना अंतर्गत वार्ड संख्या 21 में उस समय सनसनी फैल गई, जब 14 वर्षीय नाबालिग मोहम्मद फरमान की फांसी लगाकर मौत की खबर सामने आई। घटना की सूचना मिलते ही कपाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

नाना-नानी के घर सोया करता था मृतक फरमान

मिली जानकारी के अनुसार मृतक मोहम्मद फरमान अपने खाला (मां की बहन) के घर सोया करता था। पिता पप्पू ने बताया कि उनका घर छोटा होने के कारण फरमान पास ही अपने खाला के घर रोजाना रात्रि विश्राम करता था। इसी दौरान यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई।

पुलिस ने शुरू की गंभीरता से जांच, स्थानीय लोगों से पूछताछ जारी

घटना की सूचना मिलते ही कपाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों एवं स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस फिलहाल आत्महत्या और अन्य संभावित कारणों को ध्यान में रखते हुए हर पहलू से जांच कर रही है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार,

“घटना की परिस्थितियों की गहराई से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।”

इलाके में मातम का माहौल, लोग हैं स्तब्ध

घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक और स्तब्धता का माहौल है। पड़ोसी और परिजन इस घटना को लेकर गहरे सदमे में हैं। मोहम्मद फरमान एक शांत और सामान्य छात्र के रूप में जाना जाता था, जिससे उसकी असमय मृत्यु ने सभी को झकझोर दिया है।पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी के पास घटना से जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो वे बिना किसी संकोच के पुलिस से संपर्क करें, ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके।