जमशेदपुर, पारडीह।
श्रावण मास के पवित्र अवसर पर पारडीह कांवरिया संघ के बैनर तले श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत शिव भक्तों का एक विशाल जत्था देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। यह जत्था पारडीह काली मंदिर परिसर से धार्मिक उत्साह और पारंपरिक वैदिक रीति से रवाना किया गया।
महंत विद्यानंद सरस्वती ने दिए आशीर्वाद
रवाना होने से पूर्व जुना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत विद्यानंद सरस्वती ने मंदिर परिसर में उपस्थित होकर सभी शिवभक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया।
महंत जी ने कहा:
“बाबा भोलेनाथ की कृपा उन सभी पर बनी रहे जो आस्था और समर्पण के साथ यह कठिन यात्रा कर रहे हैं। कांवर यात्रा केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि और संकल्प की यात्रा है।”महंत जी द्वारा सभी श्रद्धालुओं को भगवा गमछा भेंट किया गया, जो शिवभक्ति का प्रतीक होता है। उन्होंने सुखद और सुरक्षित यात्रा की कामना करते हुए जत्थे को रवाना किया।
युवा जदयू नेता भवानी सिंह और संघ के सदस्य रहे शामिल
इस अवसर पर कांवरिया संघ के सक्रिय सदस्य और युवा जदयू नेता भवानी सिंह सहित कई अन्य स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु मौजूद थे, जिनमें प्रमुख नाम हैं:
रवि रजक, अजय पाल, समीर पति, बीकू कुमार, विनोद सिंह, सोनू प्रमाणिक, प्रकाश राजल, विवस प्रमाणिक, विशाल राय, अर्जुन कुमार और मनीष कुमार ठाकुर।
सभी ने मिलकर जत्थे की तैयारी और व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
भक्ति और उल्लास का दृश्य
रवाना होते वक्त “बोल बम” के जयकारों, ढोल-नगाड़ों और भक्ति संगीत की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो गया। भक्तों के चेहरों पर श्रद्धा, आस्था और ऊर्जा साफ झलक रही थी। भगवा वस्त्र धारण किए हुए कांवरियों की कतार देखते ही बन रही थी।बाबा नगरी की ओर आस्था का सफर श्रावण माह में देशभर से लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए बाबा बैद्यनाथ धाम की ओर कूच करते हैं। पारडीह से रवाना हुआ यह जत्था भी उसी अटूट आस्था का प्रतीक है, जो हर वर्ष इस पुण्य यात्रा को एक नया संकल्प और ऊर्जा देता है।