आदित्यपुर में मां अंबे स्पोर्टिंग क्लब के काली पूजा पंडाल का भूमि पूजन संपन्न

SHARE:

Adityapur : हरिओम नगर स्थित मां अंबे स्पोर्टिंग क्लब काली पूजा मैदान में सोमवार को काली पूजा पंडाल का भूमि पूजन विधिवत रूप से संपन्न हुआ। पिछले पांच वर्षों से क्लब द्वारा भव्य काली पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इस बार भी पूजा पंडाल को विशेष रूप से आकर्षक रूप देने की तैयारी की जा रही है।

क्लब की ओर से बताया गया कि इस वर्ष पंडाल “कंज्यूरिंग मूवी” थीम पर बनाया जा रहा है, जो भूतिया माहौल की झलक पेश करेगा और बच्चों सहित आम श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। इसके निर्माण में बोकारो (झारखंड) और मायापुर (पश्चिम बंगाल) के कुशल कारीगर अपनी कला दिखा रहे हैं।

क्लब के चेयरमैन अंकित शुभम और अध्यक्ष सानू सिंह ने बताया कि इस वर्ष पंडाल निर्माण पर लगभग ₹12 लाख की लागत आने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि “हर वर्ष भक्तों को नया अनुभव देने का प्रयास किया जाता है ताकि श्रद्धालु भक्ति के साथ साथ कला का भी आनंद उठा सकें।”

संरक्षक डॉ. जे.एन. दास ने कहा कि पूजा स्थल पर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की जाएगी। पूरा परिसर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा ताकि श्रद्धालु शांति और सुरक्षा के साथ पूजा कर सकें।

काली पूजा पंडाल का भव्य उद्घाटन 19 अक्टूबर को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सरायकेला विधायक चंपई सोरेन द्वारा किया जाएगा।

इस अवसर पर संरक्षक मनमोहन सिंह राजपूत, संतोष सिंह, वीर सिंह, अमन चौरसिया, रोशन झा, सिंटू गोरीई, राहुल, धनंजय और नितीश सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment