काला दियारा के मकई खेत में काम कर रहे युवक को सियार ने काटकर किया घायल

SHARE:

साहिबगंज: गंगा नदी थाना क्षेत्र के सकरीगली निवासी युवक मिथलेश कुमार मंडल पिता संजय मंडल गुरुवार को बिहार राज्य के कटिहार जिला अंतर्गत मनिहारी अंबाडीहा थाना क्षेत्र के काला दियारा स्थित अपने मकई खेत में काम कर रहा था। जहां इसी दौरान सियार ने एकाएक युवक पर हमला करते हुए उसे लहुलुहान कर दिया जिसके बाद युवक किसी तरह से अपनी जान बचाते हुए बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल पहुंचा। उधर सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. कुलदीप कुमार गुप्ता के देखरेख में घायल युवक का इलाज किया गया। फिलहाल घायल युवक का सदर अस्पताल में चिकित्सकों की निगरानी में इलाज जारी है जहां युवक खतरे से बाहर है।

Leave a Comment