कदमा में एसेंशियल स्टोर के पास युवक पर जानलेवा हमला, हालत नाजुक



Jamshedpur: शुक्रवार रात कदमा थाना क्षेत्र के डीबीएमएस स्कूल के पास एक एसेंशियल स्टोर पर मामूली विवाद के बाद 18 वर्षीय युवक मोहम्मद फुरकानुल रहमान पर जानलेवा हमला किया गया। फुरकान इस समय टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।



जानकारी के अनुसार, फुरकान अपने दोस्तों के साथ खरीदारी करने गया था। इस दौरान कुछ युवक दुकानदार से बहस करने लगे। फुरकान ने मामले को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन युवकों ने उसे ही निशाना बना लिया।



प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक एक युवक ने “कट्टा निकालो!” चिल्लाया और दूसरे ने चापड़ से फुरकान पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। हमले के बाद भी हमलावर उसे दौड़ाकर पीटते रहे। फुरकान को सिर में गंभीर चोटें आई हैं।



घटना के बाद स्थानीय लोगों ने फुरकान को TMH पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। फुरकान मानगो का रहने वाला है और वर्तमान में उड़ीसा में डिप्लोमा की पढ़ाई कर रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

Leave a Comment