Jamshedpur : नवरात्र के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की महिला इकाई ‘दुर्गावाहिनी’ की ओर से कदमा समेत शहर के विभिन्न इलाकों में दुर्गाष्टमी-शस्त्रपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
विहिप के जिला सहमंत्री उत्तम कुमार ने बताया कि महानगर संयोजिका सुधा जौहरी के नेतृत्व में जमशेदपुर और कदमा के रामनगर, रामजन्मनगर, उलियान, विजया हेरिटेज सहित कई क्षेत्रों में सैकड़ों महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चे इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम में महिलाओं को शस्त्र उठाने और सीखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उत्तम कुमार ने कहा कि मौजूदा समय में देश की बेटियों के खिलाफ लव जिहाद और धर्मांतरण जैसे षड्यंत्र चल रहे हैं। गलत शिक्षा नीति के कारण हमारी बहनों में शस्त्र ज्ञान की कमी हो रही है, जबकि देश के इतिहास में हमारी महिलाएं वीरांगनाएं रही हैं। उन्होंने कहा कि छोटी बच्चियों में संस्कार और सुरक्षा का भाव होना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि शहर के अन्य हिस्सों में भी दुर्गावाहिनी के शस्त्रपूजन कार्यक्रम में महिलाएं बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं। दुर्गावाहिनी का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज की बहनों और माताओं की रक्षा करना तथा उन्हें शस्त्र की शिक्षा देकर सशक्त बनाना है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कदमा प्रखंड अध्यक्ष राजेश वर्मा, सेवा प्रमुख आकाश राज और सूरज राज का विशेष सहयोग रहा।
