Kadma Accident : स्कूटी सवार को टक्कर मारने के बाद कार पेड़ से टकराई, क्षेत्र में हंगामा

SHARE:

Jamshedpur : कदमा थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जब पूर्व मंत्री बाना गुप्ता के आवास के सामने तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने एक स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार सड़क पर गिर पड़ा और वाहन सीधे जाकर एक पेड़ से टकरा गया।



स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को तत्काल टाटा मुख्य अस्पताल (TMH) भेजा गया, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। घटना के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई और लोगों ने सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया।



प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वाहन काफी तेज गति में था और चालक नियंत्रण खो बैठा। घटना की सूचना मिलते ही कदमा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।



पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और चालक की पहचान कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें