जमशेदपुर: जुसको श्रमिक युनियन कमिटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने किया। इस दौरान देश एवं सरहद में मारे गए शहीदों के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।शोक सभा के उपरांत , अकाउंट को पारित किया गया। सभी सदस्यों बेहतर ग्रेड रिवीजन, एलडीसी और कन्वेंश अलाउंस दिलाने पर सभी ऑफिस बैरियर को धन्यवाद दिया गया। इसके बाद जितने भी डिपार्टमेंट में खाली वैकेंसी है उन्हे भरने पर च॔चा हुई।
