विधायक मंगल कालिंदी ने नेमरा पहुंचकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात, गुरुजी को दी श्रद्धांजलि

SHARE:

रामगढ़/जमशेदपुर। जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी रविवार को रामगढ़ जिले के नेमरा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। नेमरा, स्वर्गीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पैतृक गांव है। इस अवसर पर विधायक ने मुख्यमंत्री के समक्ष कठिन समय में अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

विधायक कालिंदी ने कहा कि यह स्वीकार करना बेहद कठिन है कि गुरुजी अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें और उनके द्वारा समाज के लिए किए गए कार्य हमेशा लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे। उन्होंने स्वर्गीय शिबू सोरेन के योगदान को ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बताया।

मंगल कालिंदी ने यह भी कहा कि वे गुरुजी के आदर्शों और सिद्धांतों पर चलते हुए समाज की सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। इस दौरान वातावरण भावुक हो गया और सभी ने गुरुजी के प्रति श्रद्धा प्रकट की।

.

Leave a Comment