Jamshedpur : नवरात्रि की महा अष्टमी के पावन अवसर पर जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी ने विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पूजा समितियों के सदस्यों से मुलाकात की, लोगों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी और भोग वितरण भी किया। उन्होंने माता दुर्गा की पूजा-अर्चना कर राज्यवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
विधायक मंगल कालिंदी ने अपने दौरे में निम्नलिखित पंडालों में दर्शन किए और भोग ग्रहण किया:
जमशेदपुर प्रखंड श्री श्री सार्वजनिक शारदीय दुर्गा पूजा समिति, गोविंदपुर रेलवे स्टेशन
आनंद बिहार सोसाइटी, राधिकानगर
श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी, बाराहडीह (नारेगा हाट मैदान)
श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी, बड़ाबाँकी
श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी, एदेलबेड़ा पोखारी
श्री श्री माँ दुर्गा एवं काली पूजा समिति, मून सिटी, राजीव पथ, डिमना रोड, मानगो
नया बाजार सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी, जुगसलाई
विधायक ने कहा कि यह पर्व भक्ति, श्रद्धा और सामाजिक एकता का प्रतीक है और इसे सामूहिक सहयोग के साथ मनाना समाज की सांस्कृतिक शक्ति को दर्शाता है।
