Ranchi : झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) और कंट्री क्रिकेट क्लब (CCC) की ओर से पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अमिताभ चौधरी की स्मृति में उनके जन्मदिन 6 जुलाई को ‘परोपकार दिवस’ के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर द वर्व परिसर में रक्तदान शिविर और पौधारोपण समारोह का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में JSCA अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव, उपाध्यक्ष संजय पांडे, सचिव सौरभ तिवारी, संयुक्त सचिव शाहबाज नदीम सहित JSCA एवं CCC के कई सम्मानित पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे। सभी ने इस पुनीत अवसर पर अपनी सहभागिता से कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।
इस विशेष आयोजन के तहत आयोजित रक्तदान शिविर में 100 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र किया गया। साथ ही, पर्यावरण संरक्षण की भावना को साकार करते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम भी संपन्न हुआ।
अमिताभ सर की समाजसेवा, निस्वार्थता और पर्यावरण के प्रति समर्पण को प्रतिबिंबित करते हुए यह आयोजन उनकी विरासत को एक सशक्त श्रद्धांजलि के रूप में सामने आया।
JSCA और CCC ने इस आयोजन में भाग लेने वाले सभी सदस्यों और सहयोगियों के उत्साह और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।
