जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में जेपीएससी चयनित छात्रा अंकिता कुमारी का प्रेरणास्पद व्याख्यान

SHARE:

Jamshedpur : झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज की अंतिम वर्ष की छात्रा अंकिता कुमारी ने न केवल कॉलेज, बल्कि पूरे शहर को गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में कॉलेज परिसर में एक विशेष प्रेरणात्मक व्याख्यान का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में कॉलेज प्राचार्य डॉ. जितेन्द्र कुमार, प्रोफेसरगण एवं छात्र-छात्राओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। मंच का संचालन श्री संजीव कुमार बीरउली ने किया।

अपने वक्तव्य में अंकिता कुमारी ने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी, समय प्रबंधन, वैधानिक विषयों की भूमिका और आत्म-विश्वास के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने छात्रों को बताया कि निरंतर अभ्यास, विषय की स्पष्टता और मानसिक संतुलन ही सफलता की कुंजी है।

प्रमुख प्रश्न-जवाब सत्र के दौरान छात्रों द्वारा पूछे गए कुछ प्रश्न:

सिविल सेवा परीक्षा के लिए विषय चयन में क्या सावधानी रखें?

प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा की रणनीति में क्या अंतर है?

लॉ स्टूडेंट्स के लिए क्या अतिरिक्त लाभ होते हैं?

परीक्षा के दबाव से कैसे निपटें?


इन सभी प्रश्नों का उत्तर देते हुए अंकिता ने छात्रों को सकारात्मक सोच, आत्म-विश्लेषण और अनुशासित दिनचर्या अपनाने की सलाह दी। कॉलेज की ओर से अंकिता को स्मृति-चिन्ह एवं प्रेरणात्मक पुस्तक भेंट की गई। प्राचार्य डॉ. कुमार ने कहा कि “अंकिता आने वाले समय में अन्य छात्रों के लिए एक आदर्श बनेंगी, हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।”

Leave a Comment