घाटशिला। झामुमो प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा चरण मुर्मू की अध्यक्षता में शुक्रवार को फुलडूंगरी स्थित घाटशिला जनसंपर्क कार्यालय में पार्टी बैठक आयोजित हुई। बैठक में संगठन से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 12 अगस्त, मंगलवार को विधानसभा स्तरीय बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के चारों प्रखंडों के अध्यक्ष और सक्रिय कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस बैठक में संगठन को मजबूत बनाने और आगामी कार्यक्रमों की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, पूर्व केंद्रीय सदस्य कान्हु सामंत, गुड़ाबांधा प्रखंड अध्यक्ष सुराई टुडू, बाबूलाल मुर्मू, वकील हेंब्रम, सुशील मार्डी, अवनी महतो, रतन महतो, बबलु हुसैन, जुझार सोरेन, चंचल सरकार, सौरभ बोस, सागर पानी, सब्यासाची चौधरी और अंकुर कावरी उपस्थित थे।
