Jamshedpur : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के निधन पर झामुमो की युवा नेता सिमरन भाटिया ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि गुरुजी का निधन न केवल झारखंड, बल्कि पूरे देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
सिमरन भाटिया ने कहा, “गुरुजी झामुमो पार्टी के अभिभावक रहे हैं। उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन हमेशा हम सबको मिलता रहा है। उनके विचार, संघर्ष और नेतृत्व आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा देते रहेंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि दिशोम गुरु ने झारखंड के लिए जो आंदोलन चलाया और जिस तरह से आदिवासी-मूलवासी समाज की आवाज़ को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाया, वह भारतीय राजनीति के इतिहास में हमेशा स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा।
सिमरन भाटिया ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं और कहा कि पूरा झामुमो परिवार इस दुःख की घड़ी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके परिजनों के साथ खड़ा है।
