Jharkhand Politics : झामुमो पोटका प्रखंड कमिटी की बैठक सम्पन्न, पंचायत स्तर पर संगठन को सशक्त बनाने पर जोर

SHARE:

पोटका (जमशेदपुर): पोटका प्रखंड अंतर्गत तेतला स्थित इम्पेरियल रिसोर्ट में रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) पोटका प्रखंड कमिटी की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पोटका विधायक संजीव सरदार उपस्थित रहे। बैठक में प्रखंड के 34 पंचायतों के कमिटी पदाधिकारी, झामुमो के केंद्रीय, जिला एवं प्रखंड स्तरीय नेता भारी संख्या में शामिल हुए।



बैठक में सर्वप्रथम पूर्व की बैठक की समीक्षा की गई, फिर संगठन को पंचायत स्तर तक मजबूत करने की रणनीति बनाई गई। प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने बताया कि सभी पंचायतों से दो-दो विकास योजनाओं के प्रस्ताव एकत्र किए गए हैं, जिसमें खराब जलमीनार, धुमकुड़िया भवन निर्माण, और जाहेरथान घेराबंदी जैसे मुद्दे शामिल हैं।



उन्होंने बताया कि अब से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को झामुमो प्रखंड कमिटी के पदाधिकारी प्रखंड मुख्यालय में जनसमस्या निवारण शिविर लगाएंगे, जिससे आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके।




“झामुमो कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं के सारथी बनें” – विधायक संजीव सरदार

मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार ने अपने संबोधन में कहा कि झामुमो सरकार पर जनता ने जिस विश्वास के साथ सत्ता सौंपी है, वह विश्वास विकास कार्यों के माध्यम से पूरी तरह का कायम रहेगा। उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों की उपेक्षा की, लेकिन वर्तमान झामुमो सरकार तेजी से विकास की दिशा में कार्य कर रही है।



उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने, संगठन को बूथ स्तर तक सक्रिय बनाने, और सामाजिक समरसता को बनाए रखने में अग्रणी भूमिका निभाएं।

बैठक में मुख्य रूप से सुनील महतो, शंकर चंद्र हेम्ब्रम, बबलू चौधरी, चंद्रावती महतो, जिकरुल होदा, विधासागर दास, कालिपदो सरदार, भुवनेश्वर सरदार, अनुपम मंडल, हितेश भगत, दुखु मार्डी, बिरेन पात्र, चंका सरदार, चक्रधर महतो, मोहम्मद जमाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें