Jamshedpur: जमशेदपुर के साकची गोलचक्कर पर मजदूर नेता स्वर्गीय केदार दास की स्मृति में एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जेआईसीसी (JICC) द्वारा किया गया, जिसमें राज्य सचिव अंबुज कुमार ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
केदार दास: मजदूरों के लिए संघर्षरत नेता
सभा में उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके विचारों को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि केदार दास केवल मजदूर नेता ही नहीं, बल्कि गरीब और असहाय मजदूरों के परिवार के सदस्य की तरह थे। वे हमेशा मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्षरत रहे और अपनी पूरी जिंदगी मजदूरों के कल्याण के लिए समर्पित कर दी।
संकल्प: केदार दास के आदर्शों पर चलने का प्रण
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके विचारों को अपनाने और उनके संघर्षों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि केदार दास का योगदान अमूल्य था, और उन्होंने हर मौसम, हर परिस्थिति में मजदूरों की आवाज को बुलंद किया।
