झारखंड मुक्ति मोर्चा ने वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन की श्रद्धांजलि सभा की तैयारी की समीक्षा की

SHARE:

जमशेदपुर, 13 अगस्त 2025 – झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) जिला संयोजक मंडली ने आगामी 14 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाली श्रद्धांजलि सभा की तैयारियों का निरीक्षण किया। यह सभा झारखंड राज्य के निर्माता और आदिवासी समाज के महानायक वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन की स्मृति में साकची स्थित धालभूम क्लब में दोपहर 2 बजे आयोजित की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने संयोजक मंडली के सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी व्यवस्थाओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया। विधायक ने कहा कि यह श्रद्धांजलि सभा हमारे सभी के अभिभावक और झारखंड के महापुरुष शिबू सोरेन जी के सम्मान का प्रतीक है, जिसमें अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी होनी चाहिए।

उन्होंने झामुमो के सभी कार्यकर्ताओं, नेताओं, पार्टी के विभिन्न संगठन इकाइयों और आम जनता से अपील की कि वे इस भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करें।

इस अवसर पर संयोजक प्रमुख बाघराय मार्डी, शेख बदरुद्दीन, प्रमोद लाल, मिथुन चक्रवर्ती, पलटन मुर्मू, विजय अग्रवाल, रंजीत शाह, संजय दास, पिंटू लाल समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment