Jamshedpur: , 17 मार्च: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) बर्मामाइंस समिति का आज भव्य सम्मेलन आयोजित कर पुनर्गठन किया गया। इस अवसर पर महिला मोर्चा की वरिष्ठ नेत्री झरना पाल और सविता दास बतौर पर्वेक्षक उपस्थित रहीं।
नए पदाधिकारियों का हुआ चयन
सम्मेलन में सर्वसम्मति से अजय पांडेय को अध्यक्ष, मनोज शर्मा को सचिव, और राजू मुखी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके अलावा, बादल दास और श्रीकांत मुखी को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।
सम्मेलन में जुटे कई वरिष्ठ नेता
बैठक में महावीर मुर्मू, देवजीत मुखर्जी, दलगोविंद लोहारा, मिथुन चक्रवर्ती, नंदू सरदार, खुदू उरांव, गोपाल महतो, प्रह्लाद लोहारा, पिंटू लाल, अनादी उरांव, धनंजय सिंह, चंदन पांडे, अभिषेक सिंह, मनोज तांती, रूपेश आहूजा, करण कालिंदी और राजकुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
इस सम्मेलन में संगठन को मजबूती देने और आगामी चुनावों की रणनीति पर भी चर्चा की गई। JMM कार्यकर्ताओं ने नई समिति को बधाई दी और पार्टी की नीतियों को और अधिक प्रभावी तरीके से जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
