बिरसानगर बिजली समस्या को लेकर झामुमो नेता प्रहलाद लोहरा पहुंचे बिजली ऑफिस, जल्द समाधान का मिला आश्वासन

SHARE:

Jamshedpur : बिरसानगर जोन नंबर-08, रविदास कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर के पास बीते दिन एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इलाके में लटकते हुए बिजली के तार और जर्जर पोलों को लेकर स्थानीय लोगों में लंबे समय से नाराज़गी थी। इस मुद्दे को लेकर आज झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता प्रहलाद लोहरा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बिजली विभाग के कार्यालय पहुँचा।

प्रहलाद लोहरा ने बिजली विभाग के एसडीओ से मुलाकात कर क्षेत्र की गंभीर समस्याओं को विस्तार से बताया और मांग की कि एक सप्ताह के भीतर बिजली पोल और तार की स्थिति को सुधारा जाए ताकि भविष्य में किसी जानमाल की हानि न हो।

एसडीओ ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि “समस्या का समाधान सात दिनों के भीतर कर दिया जाएगा। ऐसा प्रयास किया जाएगा कि किसी व्यक्ति या जानवर को कोई परेशानी न हो।”

इस अवसर पर प्रहलाद लोहरा के साथ झामुमो नेता राजू भैया, मुकेश झा, मनोरंजन रविदास, अरविंद मुखी, बस्ती के संरक्षक मिश्रा जी, राजेश राव, सुरजीत सिंह, मनोज शर्मा, के एन पासवान, रामाश्रय, सहित दर्जनों स्थानीय बस्तीवासी, माताएं और बहनें मौजूद थीं।

Leave a Comment

और पढ़ें