ग्लैमर और आत्मविश्वास से सजी शाम: झारखंड चार्मिंग फेस एवं मिसेज इंडिया IMP फिनाले का भव्य समापन

SHARE:

Jamshedpur : झारखंड की सांस्कृतिक और फैशन प्रतिभा को मंच प्रदान करते हुए झारखंड चार्मिंग फेस एवं मिसेज इंडिया IMP झारखंड फिनाले का आयोजन Bamm Official, बसंत दास एवं रोहित डांस एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में अत्यंत भव्यता और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस रंगारंग आयोजन में कुल 50 प्रतिभागियों ने किड्स, मिस्टर, मिस और मिसेज कैटेगरी में अपनी आत्मविश्वास से परिपूर्ण रैंप वॉक एवं प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया।



कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने मुंबई से पहुंचीं पूर्व मिस इंडिया महाराष्ट्र एवं मिस नवी मुंबई मिस रिया मेकटुकुलम, जिन्होंने निर्णायक मंडल में रामायता विशाल सिंह एवं वंदना के साथ प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश कुमार ने भी शिरकत की और विजेताओं को सम्मानित किया।



विजेता सूची:

🔹 मिस कैटेगरी: सर्वीन रंधावा, त्रिशा सिंह, स्नेहा महतो
🔹 मिसेज कैटेगरी: तनुश्री बोस, प्रिया दुबे, परमिता साहा
🔹 मिस्टर कैटेगरी: अध्यायम, रौनक राज, मनीत
🔹 किड्स कैटेगरी: एहलाज़, सिरीत, के. पुजिता, अथर्व, पार्थ शर्मा

प्रतिभागियों को उनकी शानदार प्रस्तुति एवं रचनात्मक भागीदारी के लिए प्रशस्ति पत्र एवं विशेष उपाधियाँ (सबटाइटल्स) प्रदान किए गए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में बसंत दास, सिमिता राउत, तुषार, आशीष, रोहित कर्मकार, अरभ सागर एवं मायूरी की सक्रिय भूमिका रही। आयोजन न केवल एक फैशन शो था, बल्कि यह झारखंड के नवोदित चेहरों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में एक सार्थक कदम भी सिद्ध हुआ।

Leave a Comment