बागबेड़ा में कचरा निस्तारण की समस्या बनी गंभीर
Jamshedpur: बागबेड़ा की लाखों की आबादी के बावजूद अब तक कचरा निस्तारण के लिए कोई निश्चित स्थान नहीं है, जिससे स्थानीय निवासियों को गंदगी, मच्छरों और बीमारियों का खतरा झेलना पड़ रहा है। इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार ने शून्य काल के दौरान झारखंड विधानसभा में सरकार से जल्द ही कचरा डिस्पोजल के लिए स्थान उपलब्ध कराने की मांग उठाई।
विधायक संजीव सरदार ने दी सरकार को चेतावनी
विधायक संजीव सरदार ने कहा कि बागबेड़ा क्षेत्र में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि जल्द से जल्द कचरा निस्तारण के लिए कोई स्थायी समाधान निकाला जाए, ताकि क्षेत्र को स्वच्छ और सुरक्षित बनाया जा सके।
पंसस सुनील गुप्ता ने कई बार उठाई है यह मांग
बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने इस संबंध में जिला उपायुक्त और प्रखंड विकास पदाधिकारी को कई बार मांग पत्र सौंपा है। हालांकि, अब तक इस दिशा में ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
त्योहारों पर किया जाता है अस्थायी समाधान
विधायक संजीव सरदार के प्रयासों से जुस्को और जुगसलाई नगरपालिका द्वारा त्योहारों के दौरान अस्थायी रूप से कचरा उठाव की व्यवस्था की जाती है, लेकिन यह स्थायी समाधान नहीं है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया बैठक का आयोजन
बागबेड़ा में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित प्रकाश ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर ग्राम सभा के माध्यम से कचरा निस्तारण के लिए स्थान सुनिश्चित करने की बात कही है।
बागबेड़ा की जनता को जल्द चाहिए समाधान
स्थानीय लोगों की मांग है कि इस समस्या का स्थायी समाधान जल्द निकाला जाए। अब देखना यह है कि सरकार इस दिशा में क्या कदम उठाती है और कब तक बागबेड़ा को एक स्वच्छ और व्यवस्थित कचरा निस्तारण स्थल मिल पाता है।
