हूल दिवस पर जद (यू) मानगो थाना समिति ने सिद्धू-कान्हू को अर्पित की श्रद्धांजलि, बोड़ाम स्मारक स्थल पर किया माल्यार्पण

SHARE:



जमशेदपुर, 30 जून 2025:
जनता दल (यूनाइटेड) मानगो थाना समिति के द्वारा आज हूल दिवस के पावन अवसर पर बोड़ाम थाना अंतर्गत सिद्धू-कान्हू स्मारक स्थल पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर शहीद सिद्धू–कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मानगो थाना समिति अध्यक्ष लालू गौड़ ने की। कार्यक्रम में जद (यू) पूर्वी सिंहभूम जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नू, मंच मोर्चा के जिला अध्यक्ष सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समाजसेवी शामिल हुए।

वीर सपूतों के बलिदान को किया नमन, गूंजे जयघोष

इस अवसर पर जद (यू) नेताओं ने सिद्धू-कान्हू, चांद-भैरव, और फूलो-झानो के अद्भुत बलिदान को याद करते हुए “अमर शहीद अमर रहें” के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि 1855 में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हूल क्रांति की शुरुआत कर इन वीरों ने आदिवासी अस्मिता और स्वाभिमान को एक नई दिशा दी थी। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

कार्यक्रम में कई वरिष्ठ पदाधिकारी रहे मौजूद

इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जद (यू) के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से –
जिला सचिव मृत्युंजय सिंह,
कन्हैया ओझा,
प्रेम सक्सेना,
जिला प्रवक्ता आकाश शाह,
जिला कोषाध्यक्ष संजीव सिंह,
युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नीरज सिंह,
महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अमृता मिश्रा,
ममता सिंह,
महानगर सचिव दीपक गौड़,
उलीडीह थाना अध्यक्ष प्रवीण सिंह,
मानगो थाना महासचिव जितेंद्र प्रकाश सिंह,
उलीडीह विधायक प्रतिनिधि संतोष भगत,
अशोक सिंह,
सुनीता सिंह,
मनोज गुप्ता,
नीरज सिंह,
ऊषा देवी,
परबिंदर सिंह आदि शामिल थे।

नेताओं ने इस मौके पर यह संकल्प लिया कि वे सिद्धू-कान्हू के सपनों के झारखंड के निर्माण हेतु लगातार समाज के हाशिए पर खड़े लोगों की आवाज बनते रहेंगे।





Leave a Comment

और पढ़ें