जापान एयरलाइंस की फ्लाइट में अचानक 26,000 फीट की गिरावट, वसीयतें लिखने लगे यात्री

SHARE:

New Delhi : जापान एयरलाइंस की फ्लाइट JL8696 में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब शंघाई से टोक्यो जा रही बोइंग 737 विमान अचानक आसमान में 26,000 फीट नीचे आ गया। फ्लाइट में मौजूद यात्रियों के लिए यह एक जीवंत ‘डरावना सपना’ बन गया। ऑक्सीजन मास्क नीचे गिर गए, कुछ लोग घबराकर चीखने लगे तो कुछ ने अपने प्रियजनों को आख़िरी संदेश भेजना शुरू कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कई यात्री जो फ्लाइट में सो रहे थे, अचानक झटके से जाग उठे। स्थिति इतनी भयावह हो गई कि कुछ यात्रियों ने अपनी वसीयत और व्यक्तिगत जानकारी — जैसे बैंक अकाउंट पिन, बीमा डिटेल्स, मोबाइल पासवर्ड तक — अपने परिजनों को भेज दी।

गनीमत रही कि इस भयावह अनुभव के बावजूद किसी को चोट नहीं आई और पायलट की सूझबूझ से विमान को ओसाका एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया।

जापान एयरलाइंस की ओर से अब तक घटना की पुष्टि की गई है और संभावित तकनीकी कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर विमान यात्राओं के दौरान संभावित जोखिमों और सुरक्षा उपायों की अहमियत को रेखांकित कर दिया है।

Leave a Comment

और पढ़ें