जैप 9 स्थित शहीद सीआरपीएफ जवान कुलदीप उरांव के समाधि स्थल पर पूर्व विधायक समेत अन्य लोगों ने किया श्रद्धा सुमन अर्पित

SHARE:

साहिबगंज: जम्मू कश्मीर में 2 जुलाई 2020 को आतंकियों से लोहा लेते हुए आतंकियों को मौत के घाट उतारते हुए वीरगति को प्राप्त हुए शौर्य चक्र से सम्मानित शहीद कुलदीप उरांव का बुधवार को पुण्यतिथि मनाया गया। जहां जैप 9 के समीप स्थित शहीद के समाधि स्थल में राजमहल के पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा, मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, सीआरपीएफ जमशेदपुर इंस्पेक्टर रवि कुमार, जैप 9 के अधिकारी, शहीद के परिजनों व गणमान्य लोगों व अन्य सीआरपीएफ जवानों ने बारी बारी से शहीद के समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित करके श्रद्धांजलि देकर नमन किया। वही इस दौरान शहीद सीआरपीएफ जवान कुलदीप उरांव के पिता व उनके आश्रितों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर राजमहल के पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा व जमशेदपुर सीआरपीएफ कैंप से आए हुए इंस्पेक्टर रवि कुमार ने शहीद के आश्रितों का हाल चाल जाना। जहां शहीद के पिता ने कहा कि पांच वर्ष उनके बेटे को शहीद होने से हो गया है लेकिन अब तक शहीद पुत्र के प्रतिमा को लगाने के लिए जिला प्रशासन ने समाहरणालय के समीप जगह चिन्हित करके स्थल को नहीं दिया है। इस मौके पर भरत यादव, रामानंद साह सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Comment