गर्मी में जमशेदपुर में पानी संकट, मानगो में टैंकरों से सप्लाई
वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई शुरू, विधायक सरयू राय ने किया निरीक्षण
जमशेदपुर में गर्मी आते ही पानी संकट गहराने लगा है, खासकर मानगो क्षेत्र में स्थिति गंभीर हो रही है। इस क्षेत्र में पानी की सप्लाई 15 नंबर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से होती है, लेकिन हाल ही में यहां से गंदे पानी की शिकायतें आ रही थीं।
विधायक सरयू राय ने किया औचक निरीक्षण
पश्चिम विधानसभा के विधायक सरयू राय ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए दो दिन पहले देर रात वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। वहां पहुंचने पर उन्होंने देखा कि प्लांट के अंदर भारी गंदगी और काई जमा हो चुकी है, जिससे पानी की गुणवत्ता प्रभावित हो रही थी।
सफाई अभियान की हुई शुरुआत
विधायक सरयू राय ने तुरंत नगर निगम और संबंधित विभागीय अधिकारियों से बातचीत कर प्लांट की सफाई के निर्देश दिए। आज सफाई अभियान शुरू किया गया, जिसमें टंकी से दो ट्रक से ज्यादा गंदगी और काई निकाली गई।
तीन लाख से अधिक लोगों को मिलेगा साफ पानी
विधायक प्रतिनिधियों ने भी सफाई अभियान की निगरानी की, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सफाई पूरी तरह सही तरीके से हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले गंदा पानी आता था, लेकिन अब सफाई के बाद स्थिति बेहतर होगी। अनुमान है कि इस सफाई अभियान से तीन लाख से अधिक लोगों को साफ पानी मिलेगा।
