समाजसेवी सपना सोना बनीं जरूरतमंदों की मसीहा, जन्मदिन पर 200 लोगों को कराया भोजन

SHARE:

अंत्योदय भवन स्लम कुष्ठ आश्रम में हुआ भव्य आयोजन, टीम PSF के साथ मिलकर निभाया सामाजिक दायित्व

जमशेदपुर, 7 जुलाई:
समाजसेवा की मिसाल बन चुकीं सपना सोना एक बार फिर जरूरतमंदों की मदद को आगे आईं। अपने परिवार की सदस्य राखी जी के जन्मदिन को उन्होंने सामाजिक सेवा के रूप में मनाते हुए, अंत्योदय भवन परिसर के ठीक बगल स्थित स्लम एरिया में 150 से अधिक लोगों एवं नव जागृत मानव समाज कुष्ठ आश्रम में 50 लोगों के लिए स्वादिष्ट रात्रि भोज की व्यवस्था की।टीम PSF (पीपुल्स सोशल फाउंडेशन) के अंतर्गत चलाए जा रहे “फूड अभियान” के तहत यह आयोजन न सिर्फ भोजन वितरण का एक कार्यक्रम था, बल्कि मानवीय करुणा और समाज के वंचित वर्ग के प्रति प्रेम और दायित्व का प्रतीक भी बन गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दोनों स्थानों पर खूबसूरत केक कटिंग से हुई। पूरा परिसर रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था, जिससे वातावरण में एक उत्सव जैसा माहौल बन गया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी ने भोजन का आनंद लिया और सपना सोना को उनके इस नेक कार्य के लिए आशीर्वाद दिया।

गौरतलब है कि सपना सोना इससे पहले भी कई बार अपने कार्यों से समाज को रोशनी दे चुकी हैं। जनवरी माह में उन्होंने इसी स्लम क्षेत्र में 25 से अधिक सोलर लाइट लगवाकर पूरी बस्ती को अंधकार से मुक्ति दिलाई थी। आज उनका योगदान सिर्फ आर्थिक नहीं, बल्कि एक प्रेरणा स्रोतबन चुका है।टीम पीएसएफ के निदेशक अरिजीत सरकार ने बताया कि, “सपना जी इस अभियान की सबसे बड़ी दानदाता हैं। वह न सिर्फ धन देती हैं, बल्कि स्वयं कार्यक्रमों में भाग लेकर प्रेरणा भी देती हैं।”

इस अवसर पर टीम PSF के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे, जिनमें कुमारेस हाजरा, रवि शंकर, उत्तम कुमार गोराई, शुभेंदु मुखर्जी, कन्हैया कुमार शर्मा, आशीष अग्रवाल, अवधेश कुमार वर्मा, अनिल प्रसाद, अजित कुमार भगत, एवं सौरभ चटर्जी प्रमुख रहे।समाजसेवी सपना सोना का यह प्रयास एक बार फिर यह सिद्ध करता है कि यदि नीयत साफ हो और सेवा का भाव हो, तो समाज के सबसे कमजोर तबकों तक मदद पहुंचाई जा सकती है। उनके इस प्रयास को शहर भर में सराहना मिल रही है।

और पढ़ें