30 दिनों में कनेक्शन लेने पर सहमत हुए महानंद-नामदा बस्ती के लोग

SHARE:

जमशेदपुरजेमको–जोजोबेड़ा मार्ग पर स्थित महानंद बस्ती, नामदा बस्ती-विकास कालोनी एवं अन्य इलाकों में शुक्रवार को टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (टीएसयूआईएसएल) द्वारा पानी की आपूर्ति रोक दिए जाने से हड़कंप मच गया। अचानक पानी कनेक्शन बंद होने पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और उन्होंने जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय को इसकी जानकारी दी।

श्री राय ने तत्परता दिखाते हुए जदयू जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव को इस मामले की देखरेख का निर्देश दिया। श्रीवास्तव ने अपने साथ जिला उपाध्यक्ष दुर्गा राव और बर्मा माइंस मंडल अध्यक्ष बबलू कुमार के साथ प्रभावित बस्तियों का दौरा किया और लोगों से बातचीत की।

मनमाना शुल्क और लंबित आवेदन से नाराजगी

बस्तीवासियों ने बताया कि वे कनेक्शन लेने को तैयार हैं, लेकिन कंपनी की ओर से मनमाना शुल्क मांगा जा रहा है। कई लोगों ने चार–पांच महीने पहले आवेदन किया था, फिर भी अब तक कनेक्शन उपलब्ध नहीं कराया गया।

सुबोध श्रीवास्तव ने जुस्को प्रबंधन से मांग की कि बंद पड़ी पेयजल लाइन को तत्काल चालू किया जाए और बस्तीवासियों को आवेदन करने व शुल्क जमा करने के लिए 30 दिनों का समय दिया जाए। उन्होंने कहा कि न्यूनतम कनेक्शन चार्ज लेकर सभी को कनेक्शन उपलब्ध कराया जाए।

जुस्को अधिकारी ने दिया आश्वासन

श्रीवास्तव ने जुस्को पेयजल विभाग के अधिकारी राजीव कुमार से फोन पर बात कर स्थिति की गंभीरता बताई। उन्होंने आग्रह किया कि जब तक लोग आवेदन नहीं भर लेते, तब तक पेयजलापूर्ति पूर्ववत बहाल की जाए। इस पर श्री कुमार ने मामले को देखने का आश्वासन दिया।

स्थानीय लोगों ने भरोसा दिलाया कि वे एक महीने के भीतर कनेक्शन लेने के लिए तैयार हैं।

Leave a Comment