देशभक्ति के रंग में रंगा जमशेदपुर, यंग उड़ान सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ने मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस

SHARE:

जमशेदपुर। गोलमुरी  15 अगस्त 2025 आज़ादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में, देशभर की तरह जमशेदपुर में भी 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर यंग उड़ान सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में गोलमुरी स्थित केंद्रीय कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान फाउंडेशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि आज जो आज़ादी हमें प्राप्त हुई है, वह अनगिनत वीर सपूतों के त्याग और संघर्ष का परिणाम है। उनके दिखाए मार्ग पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

ध्वजारोहण के बाद बच्चों में मिठाई और तिरंगा झंडे वितरित किए गए। बच्चे हाथों में तिरंगा लहराते हुए “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारे लगाते नजर आए।

कार्यक्रम में संस्था के केंद्रीय अधिकारी  रणवीर कुमार, शुभम, विवेक, विकास पांडे, राजीव रंजन, अथवा पवन सिंह, सौरभ, विकास सिंह, मनीष  समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता और फाउंडेशन के गवर्निंग बॉडी के सदस्य उपस्थित रहे।

संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि ऐसे आयोजनों का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी में देशभक्ति और संस्कारों का संचार करना है, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ स्वतंत्रता संग्राम के महत्व को समझ सकें और राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएँ।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और “जय हिंद” के गगनभेदी नारों के साथ हुआ।

Leave a Comment