Jamshedpur Govindpur :गोविंदपुर थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय जयप्रकाश धर की बेरहमी से हत्या। गला रेतकर और सिर पर वार कर अज्ञात अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम। पुलिस जांच में जुटी।
जमशेदपुर में खौफनाक वारदात: थीम पार्क में युवक की बेरहमी से हत्य
गोविंदपुर में सनसनी, अज्ञात अपराधियों ने दी दर्दनाक मौत
झारखंड के जमशेदपुर में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के थीम पार्क में 25 वर्षीय जयप्रकाश धर की गला रेतकर और सिर पर वार कर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई, वहीं पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।
रात को घर से निकला, फिर वापस नहीं लौटा
मिली जानकारी के मुताबिक, गोविंदपुर कोचा टोला निवासी जयप्रकाश धर बीती रात घर से निकला था, लेकिन फिर लौटकर नहीं आया। जब वह देर रात तक नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसे ढूंढने की कोशिश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।
सुबह के वक्त इलाके में चर्चा होने लगी कि थीम पार्क में एक युवक की हत्या कर दी गई है। जब परिजन वहां पहुंचे, तो देखा कि जयप्रकाश का शव खून से लथपथ पड़ा था।
गला रेतकर और सिर पर वार कर की गई हत्या
जयप्रकाश की हत्या बेहद बेरहमी से तेज धारदार हथियार से की गई थी। उसके सिर पर वार किए गए थे और गला रेत दिया गया था। पुलिस को मौके से एक टॉर्च और ताला बरामद हुआ है, जिसे जब्त कर लिया गया है।
किसी से नहीं था विवाद, फिर क्यों हुई हत्या?
परिजनों के मुताबिक, जयप्रकाश का किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वह एक सीधा-साधा युवक था और उसका किसी विवाद में पड़ने का कोई रिकॉर्ड नहीं था। ऐसे में यह हत्या रहस्यमयी बन गई है।
पुलिस ने कहा- हर एंगल से हो रही जांच
घटना की सूचना मिलते ही गोविंदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि हत्या के हर पहलू की जांच की जा रही है। हालांकि, अभी तक इस मामले में पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
इलाके में दहशत, पुलिस पर जल्द खुलासे का दबाव
इस खौफनाक वारदात के बाद इलाके में डर और दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। अब देखना होगा कि पुलिस इस गूढ़ हत्या की गुत्थी कब तक सुलझा पाती है।