जमशेदपुर एलआईसी सीएबी शाखा में वरिष्ठ अभिकर्ता फणी भूषण बेरा को दी गई श्रद्धांजलि

SHARE:

जमशेदपुर, 3 सितम्बर 2025भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) सीएबी शाखा जमशेदपुर में बुधवार को वरिष्ठ एवं अनुभवी अभिकर्ता श्री फणी भूषण बेरा (जन्म: 13 मार्च 1961 – निधन: 31 अगस्त 2025) की स्मृति में शोक सभा आयोजित की गई।

सीएबी एजेंट कॉर्नर में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में शाखा प्रबंधक श्री मुकेश कुमार चौधरी, सहायक अधिकारी सुश्री अभिलाषा कुमारी, पदाधिकारी श्री प्रभात नायक, तथा कर्मचारी अनुप दास, तापस दास, ए.एस. लकड़ा, कृष्ण बहादुर, श्रीमती विष्णुप्रिया दंडपात, देवेंद्र प्रसाद और अस्थायी कर्मचारी शामिल रहे।

अभिकर्ताओं में गौतम कुमार बोस, भरत चन्द्र स्वाईं, ए. रामा राव, दीप नारायण प्रसाद, दशरथ मिश्रा, सुकांत राय चौधरी, संजीव कर्मकार, के.के. लाल, सुदीप मंडल, हरि शंकर तिवारी, रास बिहारी तिवारी, रूसी मोहन सिंह, रमेश पांडे, सोमनाथ दत्ता, महेश ठाकुर, उपेन्द्र रजक, मुनी जी, राजेश कुमार सिंह एवं दिनेश अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

सभी ने दो मिनट का मौन रखकर श्री बेरा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री बेरा 15 सितम्बर 1987 से एलआईसी सीएबी जमशेदपुर में अभिकर्ता के रूप में जुड़े थे। उनके सुसंस्कृत एवं मिलनसार व्यक्तित्व की यादें सहकर्मियों व ग्राहकों के बीच हमेशा जीवित रहेंगी।

सभा का संचालन सहपाठियों की ओर से गौतम कुमार बोस ने किया।

Leave a Comment