जमशेदपुर, 5 अगस्त 2025 – परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह ग्वालापट्टी में मंगलवार शाम सनसनीखेज वारदात में अज्ञात अपराधियों ने राजू बगान इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग कर आरजेडी नेता कन्हैया यादव के बेटे रवि यादव को गंभीर रूप से घायल कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावरों ने रवि के सिर और मुंह को निशाना बनाकर गोलियां चलाईं। गोली लगते ही वह वहीं गिर पड़ा।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल रवि को पहले सदर अस्पताल और फिर बेहतर इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल (TMH) भेजा गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना के बाद दहशत का माहौल, हमलावर फरार
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। मौके से पुलिस को 3 से 4 खोखे बरामद हुए हैं। आशंका है कि वारदात को अंजाम देने से पहले अपराधियों ने इलाके की रेकी की थी।
पुरानी रंजिश के एंगल की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस शुरुआती जांच में इसे आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी का मामला मान रही है। हमलावरों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।
विवादों से जुड़ा रहा है रवि यादव का नाम
सूत्रों के मुताबिक रवि यादव हाल के दिनों में कई विवादों में शामिल रहा है। मनसा मंदिर के पास रिंकू खान के घर में मारपीट, साकची गुरुद्वारा के पास हुए हिंसक झगड़े में हथियार लहराते हुए वीडियो वायरल होने जैसी घटनाओं में उसका नाम सामने आया था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पुलिस ने पहले की घटनाओं में रवि यादव पर सख्त कार्रवाई की होती, तो आज की यह फायरिंग टाली जा सकती थी।
