जमशेदपुर : सड़क सुरक्षा बैठक में हेलमेट नियम सख्ती से लागू करने के निर्देश, एक माह में 11 मौतें – 9 बिना हेलमेट के

SHARE:

जमशेदपुर समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में बुधवार को यातायात एवं सड़क सुरक्षा संबंधी अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ऋषभ गर्ग, उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर भगीरथ प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय, एसडीएम, डीएसपी समेत ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

मानगो ट्रैफिक जाम और ओवरलोडिंग पर चर्चा

बैठक में मानगो क्षेत्र में लगने वाले जाम की समस्या पर विस्तार से चर्चा हुई। उपायुक्त ने कहा कि एमजीएम अस्पताल के शिफ्ट होने के बाद एंबुलेंस व आपातकालीन सेवाओं के प्रभावित होने की आशंका है, इसलिए ट्रैफिक प्लान तैयार कर शीघ्र लागू किया जाए। उन्होंने ओवरलोडिंग के खिलाफ सघन अभियान चलाने के निर्देश भी दिए।

सड़क हादसों के आंकड़े और हेलमेट की अहमियत

जुलाई महीने में जिले में 24 सड़क हादसे हुए, जिनमें 11 लोगों की मौत और 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। समीक्षा में पाया गया कि 9 मौतें हेलमेट न पहनने के कारण हुईं, जबकि 5 गंभीर घायलों की जान हेलमेट पहनने से बची।
उपायुक्त ने ‘नो हेलमेट – नो पेट्रोल’ नीति को सख्ती से लागू करने और ट्रैफिक पुलिस को जांच अभियान तेज करने के निर्देश दिए।

ब्लैक स्पॉट सुधार के निर्देश

एनएच-33 के होटल सिटी इन और डिमना चौक के पास स्थित दो ब्लैक स्पॉट पर सुरक्षा उपायों की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने वहां स्लाइडिंग बैरियर लगाने, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था और अन्य सुधार कार्य तत्काल पूरे करने के निर्देश दिए, ताकि ये स्थान ब्लैक स्पॉट की सूची से बाहर हो सकें।

हिट एंड रन मामलों में मुआवजा

जिले में हिट एंड रन के 35 लंबित मामलों में से 9 को इस माह इंश्योरेंस कंपनी से सेटल कराने का निर्देश दिया गया। बाकी मामलों में भी पीड़ित परिवारों को शीघ्र मुआवजा दिलाने के आदेश दिए गए।

ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई

जुलाई माह में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 345 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए गए और 18.38 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। साथ ही 6848 नए ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए गए, जिनमें 6112 पुरुष और 736 महिलाएं शामिल हैं।

Leave a Comment