जमशेदपुर में 5 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म मामले को दबाने के प्रयास का भाजपा ने किया विरोध, उपायुक्त से मिलकर की कड़ी कार्रवाई की मांग भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने डीएसपी और थानेदार पर गंभीर आरोप लगाए, पीड़िता के परिवार को सुरक्षा देने की मांग

SHARE:

जमशेदपुर, 31 जुलाई 2025:
जमशेदपुर में 5 वर्ष की मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगे हैं। भाजपा जमशेदपुर महानगर के जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मुलाकात की और इस संवेदनशील मामले में डीएसपी और थानेदार द्वारा मामले को दबाने के कथित प्रयास की शिकायत की।

प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से अभिलंब कार्रवाई की मांग करते हुए पीड़िता के परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की अपील की। उपायुक्त ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया।

सूत्रों के अनुसार, यह घटना 25 जुलाई को हुई थी, लेकिन इसे दबाने का प्रयास किया गया। 27 जुलाई को भाजपा कार्यकर्ताओं को जब इस मामले की जानकारी मिली, तो उन्होंने इसके विरोध में रात्रि 11 बजे थाना पहुंचकर विरोध दर्ज किया और एसपी जमशेदपुर से वार्ता कर पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए एफआईआर दर्ज करवाई।

भाजपा प्रतिनिधिमंडल में ये नेता रहे शामिल

इस प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल थे, जिनमें प्रमुख रूप से:

जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा

उपाध्यक्ष बबुआ सिंह

मुख्यालय प्रभारी सुबोध झा

युवा मोर्चा अध्यक्ष नीतीश कुमार

जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति

सुंदरनगर मंडल अध्यक्ष अमित मिश्रा

गजेंद्र सिंह, गोविंद पति, मनोज सिंह, सुनील कुमार झा, राजेश प्रसाद, सुनीता बेसरा, डॉ. राजीव कुमार, सोनू ठाकुर

कार्यालय सह प्रभारी संजीत प्रसाद चौरसिया

आलोक बाजपेयी, गोविंद पोती, अभिषेक शुक्ला

ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष सागर राय
सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।



Leave a Comment