सलगाझुड़ी शांतिनगर मैदान के पास से पकड़ा गया तस्कर, पुलिस कर रही नेटवर्क की गहन जांच
जमशेदपुर, 7 जुलाई:
जमशेदपुर के परसुडीह थाना पुलिस को नशा कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने ₹85 हजार मूल्य के गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान परसुडीह निवासी सौरभ कुमार दास के रूप में हुई है।
गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
परसुडीह थाना प्रभारी को 7 जुलाई को गुप्त सूचना मिली कि सलगाझुड़ी शांतिनगर फुटबॉल मैदान के पास गांजा की अवैध खरीद-बिक्री की योजना बनाई गई है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और मौके पर त्वरित छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में सौरभ कुमार दास को पकड़ा। जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद हुआ, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत ₹85 हजार बताई जा रही है।
मोबाइल से मिले संदिग्ध सुराग, नेटवर्क की तलाश में पुलिस
पुलिस ने सौरभ के पास से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है, जिसमें कुछ संदिग्ध नंबर पाए गए हैं। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस तस्करी के पीछे कोई संगठित गिरोह काम कर रहा है या आरोपी ने व्यक्तिगत रूप से यह कार्य किया।
डीएसपी तौकीर आलम का बयान
मामले की जानकारी देते हुए विधि व्यवस्था डीएसपी तौकीर आलम ने बताया:
“हम जांच कर रहे हैं कि सौरभ कुमार दास किसी गिरोह से जुड़ा है या नहीं। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी उड़ीसा से गांजा खरीद कर उसे जमशेदपुर में बेचने की फिराक में था।“
उन्होंने बताया कि आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और पुलिस अब उसके नेटवर्क की गहराई से छानबीन कर रही है।
आगे की कार्रवाई जारी
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाने में लगी है। जल्द ही पूरे तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ होने की उम्मीद जताई जा रही है।