मानगो की गली में खौफनाक वारदात, पुलिस जांच में जुटी
जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत मुंशी मोहल्ला की मन्नान गली में रविवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। पूर्व कांग्रेसी नेता और लोकसभा एवं विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी जितेंद्र सिंह के छोटे भाई संतोष सिंह को अपराधियों ने उनके घर में घुसकर गोली मार दी। इस घटना में संतोष सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
घर के पास खड़े थे संतोष सिंह, अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
घटना के समय संतोष सिंह अपने घर के पास मन्नान गली में खड़े थे। इसी दौरान अपराधी वहां पहुंचे और उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग से बचने के लिए संतोष सिंह पास के एक घर में घुस गए। लेकिन अपराधियों ने उनका पीछा करते हुए घर में घुसकर उन पर गोलियां बरसाईं।
सीने में तीन गोलियां लगने से हुई मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार, संतोष सिंह को सीने में तीन गोलियां लगीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।
पुलिस जुटी जांच में, बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेजी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। अपराधियों का मकसद स्पष्ट रूप से संतोष सिंह की हत्या करना था। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
मामले से जुड़ी ताजा जानकारी
फिलहाल इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी है। पुलिस जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का दावा कर रही है।