
Jamshedpur – शहर के बहुचर्चित कोर्ट परिसर मारपीट मामले में एडीजे-4 आनंदमणि त्रिपाठी की अदालत ने शुक्रवार को गैंगस्टर अखिलेश सिंह, राहुल सिंह, प्रिंस सिंह समेत 14 आरोपियों को बरी कर दिया। कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में सभी आरोपियों को आरोपमुक्त किया।

यह मामला 24 मई 2014 का है, जब पेशी के दौरान जमशेदपुर कोर्ट परिसर में अपराधी अखिलेश सिंह पर छब्बू नामक अपराधी ने गोली चला दी थी। इसके जवाब में राहुल सिंह, कन्हैया सिंह समेत उनके सहयोगियों ने छब्बू की जमकर पिटाई कर दी थी। पुलिस ने इस घटना के बाद अखिलेश सिंह समेत 14 लोगों को आरोपित किया था।

सुनवाई के दौरान मुख्य आरोपी अखिलेश सिंह ने दुमका सेंट्रल जेल से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराई। वर्षों तक चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने पाया कि अभियोजन पक्ष ठोस साक्ष्य पेश करने में असमर्थ रहा, जिसके चलते सभी आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया गया।
