जमशेदपुर : जमशेदपुर कोर्ट ने शुक्रवार को एक दशक पुराने मारपीट मामले में गैंगस्टर अखिलेश सिंह, राहुल सिंह, प्रिंस सिंह समेत 14 आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया। एडीजे-4 आनंदमणि त्रिपाठी की अदालत ने यह फैसला सुनाया।

यह मामला 24 मई 2014 का है, जब पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में गैंगस्टर अखिलेश सिंह पर छब्बू नामक युवक ने गोली चलाई थी। जवाबी कार्रवाई में राहुल सिंह, कन्हैया सिंह समेत करीब एक दर्जन सहयोगियों ने छब्बू की जमकर पिटाई कर दी थी। इस घटना के बाद पुलिस ने अखिलेश सिंह समेत 14 लोगों को आरोपी बनाकर मामला दर्ज किया था।

फैसले के दिन आरोपी अखिलेश सिंह ने दुमका सेंट्रल जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट की कार्यवाही में भाग लिया। कोर्ट ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य न होने के कारण उन्हें बरी किया जा रहा है।
