सर्दी से ठिठुरते लोगों को मिला सहारा
जमशेदपुर: ठंड बढ़ने के साथ ही सनातन रक्षा वाहिनी संघ ने जरूरतमंदों की मदद के लिए कंबल वितरण अभियान की शुरुआत की है। संघ के सदस्यों ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, फुटपाथ और झुग्गी-झोपड़ी जैसे इलाकों में जाकर उन लोगों को राहत पहुंचाई, जो सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों या अन्य साधनों से वंचित हैं।
मानवता की मिसाल पेश कर रहा संघ
इस अभियान के दौरान संघ के कार्यकर्ताओं ने ठंड से जूझ रहे गरीबों और बेसहारा लोगों के बीच न केवल कंबल बांटे, बल्कि उनकी समस्याओं को भी समझा। संघ ने भरोसा दिलाया कि यह अभियान ठंड के पूरे मौसम में जारी रहेगा और हर जरूरतमंद तक सहायता पहुंचाने की हरसंभव कोशिश की जाएगी।
संघ के संस्थापक अध्यक्ष संदीप मिश्रा ने बताया, “ठंड का मौसम गरीबों और बेसहारा लोगों के लिए बेहद कठिन होता है। हमारा उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाई जाए और समाज में सहायता और मानवीयता की भावना को बढ़ावा दिया जाए।”
समाज के लिए प्रेरणा
सनातन रक्षा वाहिनी संघ ने समाज के अन्य लोगों से भी अपील की है कि वे इस सर्दी में आगे आएं और जरूरतमंदों की मदद करें। संघ का यह मानवीय प्रयास न केवल बेसहारा लोगों को राहत दे रहा है, बल्कि समाज को भी एक सकारात्मक संदेश दे रहा है।
कंबल वितरण अभियान में शामिल प्रमुख सदस्य
इस अभियान में संघ के संस्थापक सदस्य सह भाजपा जिला प्रवक्ता अखिलेश सिंह, संघ के संस्थापक अध्यक्ष सह मेडिकल व्यवसायी संदीप मिश्रा, दवा व्यवसाई कुणाल तिवारी, मंतोष सिंह, शिक्षक द्वितरंजन विश्वाल, विशाल सिंह, राज शर्मा, विवेक कुमार, रविकांत ओझा, प्रभात सिंह, मुकेश कुमार, रजनीश सिंह, गुड्डू शर्मा, समित मिश्रा, राम ठाकुर और अन्य सदस्य सक्रिय रूप से शामिल रहे।