सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” अभियान को मिली नई गति, जमशेदपुर में विशेष बैठक के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रमों का खाका तैयार

SHARE:

जमशेदपुर: स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत जमशेदपुर को एक स्वच्छ, स्वस्थ और पर्यावरण के अनुकूल शहर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। इस उद्देश्य को लेकर आज एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें Jamshedpur Notified Area Committee (JNAC) के उप नगर आयुक्त तथा Tata Steel UISL के जनरल मैनेजर (Town Operation & Maintenance) की संयुक्त अगुवाई में विस्तृत चर्चा की गई।बैठक का प्रमुख उद्देश्य “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” अभियान को और अधिक प्रभावशाली एवं सहभागी बनाना था, जिसमें जमशेदपुर शहर के सभी सफाई नायक, सुपरवाइज़र और क्षेत्रीय प्रभारी उपस्थित रहे।

बैठक के प्रमुख बिंदु और निर्देश

कचरे का स्रोत पर पृथक्करण अनिवार्य:
बैठक में निर्देशित किया गया कि सभी बाजारों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं आवासीय क्षेत्रों में सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग रूप मेंसंग्रहित किया जाए। इसके लिए स्थानीय स्तर पर डस्टबिन रखने और उपयोग सुनिश्चित करने हेतु जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

अनुपालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई:
यह भी स्पष्ट किया गया कि जो लोग इन निर्देशों का पालन नहीं करेंगे, उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। नगर प्रशासन की ओर से निगरानी और निरीक्षण की प्रक्रिया को सख्त करने की बात कही गई।

पुराने कपड़े और ई-कचरे के संग्रह पर ज़ोर:
बैठक में एक नई पहल के तहत नागरिकों से अपने पुराने वस्त्रों को RRR (Reduce, Reuse, Recycle) केंद्रों तक पहुँचाने की अपील की गई। इस प्रयास से पुनर्चक्रण को बढ़ावा मिलेगा और कचरे का बोझ घटेगा।साथ ही, घरों से निकलने वाले ई-कचरे — जैसे पुराने मोबाइल फोन, चार्जर, बैटरियाँ, बल्ब आदि — को निर्धारित ई-वेस्ट संग्रह केंद्रों तक पहुँचाने हेतु लोगों को प्रेरित करने का निर्णय लिया गया।

जनभागीदारी को मिलेगी प्राथमिकता:
बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि स्वच्छता अभियान केवल सरकारी अथवा निगम स्तर की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसमें नागरिकों की भागीदारी सबसे महत्वपूर्ण है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर, गली और मुहल्ले की सफाई में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।

सफाई नायकों को सौंपा गया जागरूकता का दायित्व:
सभी सफाई नायकों और सुपरवाइजर्स को निर्देशित किया गया है कि वे न केवल सफाई कार्य करें, बल्कि जनसंपर्क के माध्यम से लोगों को शिक्षित और जागरूक भी करें।

पर्यावरणीय स्थिरता की दिशा में ठोस कदम

यह पहल न केवल शहरी स्वच्छता को मजबूती देगी, बल्कि पर्यावरणीय संतुलन, संसाधनों के संरक्षण और सर्कुलर इकोनॉमी जैसे बड़े लक्ष्यों की ओर भी शहर को अग्रसर करेगी।JNAC और Tata Steel UISL का संयुक्त प्रयास है कि जमशेदपुर को Zero Waste City के रूप में विकसित किया जाए और इसे देशभर में स्थायी स्वच्छता मॉडल के तौर पर प्रस्तुत किया जा सके।