Seraikela:अवैध बालू उठाव के विरोध में ईचागढ़ थाना पुलिस से हुई झड़प के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किए गए जेएलकेएम नेता तरुण महतो से मिलने पहुंचे पार्टी सुप्रीमो जयराम ‘टाइगर’ महतो को पुलिस ने शनिवार को मुलाकात की अनुमति नहीं दी। तरुण महतो वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में अस्पताल में इलाजरत हैं।
अस्पताल गेट पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि न्यायिक अभिरक्षा में बंद व्यक्ति से मिलने के लिए कोर्ट का आदेश अनिवार्य होता है, और जयराम महतो के पास ऐसी अनुमति नहीं थी। नियमों का हवाला देते हुए पुलिस ने मुलाकात से साफ इनकार कर दिया।
स्थिति को देखते हुए जयराम महतो ने भी किसी तरह का विरोध नहीं किया और कानूनी प्रक्रिया का सम्मान करते हुए शांतिपूर्वक वापस लौट गए।
बाद में मीडिया से बातचीत में जयराम महतो ने कहा कि तरुण महतो को जिस परिस्थितियों में हिरासत में लिया गया है, उसकी निष्पक्ष जांच आवश्यक है। उन्होंने आरोप लगाया कि ईचागढ़ थाना क्षेत्र में अवैध बालू उठाव को लेकर की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस की भूमिका संदिग्ध दिखाई दे रही है, इसलिए दोषी पाए जाने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
इस दौरान उनके साथ सरायकेला और कोल्हान प्रमंडल के कई जेएलकेएम नेता मौजूद रहे। नेताओं ने भी तरुण महतो के मामले में पूर्ण पारदर्शिता और न्यायपूर्ण व्यवहार की मांग दोहराई।








