Adityapur:आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मांझी टोला स्थित रेन बसेरा के समीप खाली पड़े रयती जमीन पर घेराबंदी को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। लुथू माझी, पिता साइवा माझी ने लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उनकी रयती जमीन (नया खाता संख्या 144, पुराना खाता संख्या 75, नया प्लॉट नंबर 668, पुराना प्लॉट नंबर 1469) लगभग 3.45 कट्ठा, जो उनकी दादी बुधनी मौजूद के नाम से दर्ज है, उस पर जबरन कब्जे का प्रयास किया जा रहा है।
बरजोराम हासदा उर्फ कालिया मांझी पर गंभीर आरोप
शिकायतकर्ता लुथू माझी के अनुसार बरजोराम हासदा उर्फ कालिया मांझी द्वारा उक्त जमीन पर अवैध रूप से जेसीबी लगाकर चारदीवारी निर्माण कराया जा रहा है। विरोध करने पर उन्हें कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी गई तथा अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया गया।
थाने में प्राथमिकी दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
घटना को लेकर आदित्यपुर थाना में FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। लुथू माझी का आरोप है कि उन्होंने पूर्व में भी लिखित शिकायत दी थी, लेकिन निर्माण कार्य रोका नहीं गया।
थाना प्रभारी से संपर्क की कोशिश नाकाम
मामले पर आदित्यपुर थाना प्रभारी का पक्ष जानने के लिए दूरभाष पर संपर्क किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।








