शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन पर जोर
Jamshedpur:झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा आयोजित मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा को निष्पक्ष और कदाचारमुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) श्रीमती शताब्दी मजूमदार ने साकची हाई स्कूल परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने परीक्षा कक्षों में जाकर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान केंद्राधीक्षक और अन्य अधिकारियों को पारदर्शिता के साथ परीक्षा संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
मोबाइल और स्मार्ट वॉच पर पूरी तरह प्रतिबंध
अनुमंडल पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी परीक्षार्थी को मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, हेडफोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिया कि प्रथम और द्वितीय पाली में छात्रों की सख्ती से जांच के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाए, ताकि परीक्षा पूरी तरह कदाचारमुक्त रहे।
सभी नियमों का पालन अनिवार्य
शताब्दी मजूमदार ने परीक्षा संचालन में लगे अधिकारियों को झारखंड अधिविध परिषद (JAC) द्वारा जारी सभी नियमों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
