ब्रेकिंगन्यूज़: इजरायल ने ईरान पर किया बड़ा सैन्य हमला, पश्चिम एशिया में तनाव चरम पर

SHARE:

तेहरान/जेरूसलम, 13 जून 2025 – इजरायल ने शुक्रवार सुबह एक अभूतपूर्व सैन्य कार्रवाई करते हुए ईरान के कई परमाणु और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। “ऑपरेशन राइजिंग लायन” नामक इस हमले में 200 से अधिक इजरायली लड़ाकू विमानों ने हिस्सा लिया, जिससे तेहरान, इस्फहान और नतान्ज़ जैसे प्रमुख शहरों में तेज़ धमाकों की आवाज़ें गूंज उठीं।

इजरायली सेना के अनुसार, यह हमला ईरान के गुप्त परमाणु हथियार कार्यक्रम और इजरायल पर हुए हालिया प्रॉक्सी हमलों के जवाब में किया गया है। इस हमले में ईरानी रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के प्रमुख जनरल मोहम्मद बघेरी और जनरल होसैन सलामी की मौत हो गई है। इसके अलावा कई प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक भी मारे गए हैं।

हमले के बाद ईरान ने भी तगड़ा जवाब देने की चेतावनी दी है। ईरानी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, 100 से अधिक विस्फोटक ड्रोन इजरायल की ओर रवाना किए गए हैं, और बैलिस्टिक मिसाइलें भी तैनात की जा रही हैं। सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा कि “इजरायल को इस हमले की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।”

इस तनाव के बीच इजरायल ने देश में आपातकाल की घोषणा कर दी है। साथ ही अमेरिका, रूस, चीन और भारत सहित कई देशों ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की है। भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा, “हिंसा किसी के हित में नहीं है, हम सभी पक्षों से कूटनीतिक रास्ता अपनाने की अपील करते हैं।”

इस सैन्य संघर्ष का असर वैश्विक बाजारों पर भी देखने को मिला है – ब्रेंट क्रूड तेल की कीमतों में 8% से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने कहा है कि अभी तक हमले वाले क्षेत्रों में रेडिएशन लीक की कोई जानकारी नहीं मिली है।

📍 स्थिति लगातार बदल रही है। आगे की जानकारी के लिए जुड़े रहें।