इंटर जेडीसी वाटर पोलो टूर्नामेंट 2025: कोक प्लांट जेडीसी ने जीता खिताब, इंजीनियरिंग सर्विसेज एंड EQMS रही उपविजेता

SHARE:

जमशेदपुर, 17 जुलाई 2025।
टाटा स्टील के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित स्विमिंग पूल में आयोजित इंटर जेडीसी वाटर पोलो टूर्नामेंट 2025 का दो दिवसीय आयोजन 16 और 17 जुलाई को सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य कर्मचारियों के बीच फिटनेस, टीम भावना और खेल के प्रति उत्साह को बढ़ावा देना था।

टूर्नामेंट में टाटा स्टील के विभिन्न विभागों की जेडीसी टीमों ने भाग लिया और दमदार प्रदर्शन किया। इसमें कोक प्लांट जेडीसी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया।
इंजीनियरिंग सर्विसेज एंड EQMS जेडीसी ने कड़ी टक्कर देते हुए उपविजेता का स्थान प्राप्त किया, जबकि सीआरएम जेडीसी ने तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया।

🔹 पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

पुरस्कार वितरण समारोह में टाटा स्टील प्रबंधन और यूनियन के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से:

विक्रम प्रताप त्रिपाठी (हेड – इंजीनियरिंग सर्विसेज)

हेमंत गुप्ता (हेड – स्पोर्ट्स)

संजय सिंह (उपाध्यक्ष – टाटा वर्कर्स यूनियन)

विभिन्न विभागों के UCM

खेल प्रेमी अधिकारी एवं कर्मचारीगण


इन सभी ने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की और आयोजन की सफलता के लिए स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट एवं स्पोर्ट्स एडवाइजरी कमिटी को बधाई दी।

🔹 आयोजन टीम की भूमिका

इस आयोजन को सफल बनाने में अनन्या लिपि, विजय चौधरी, फिरोज और स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट की टीम का सराहनीय योगदान रहा।

अधिकारियों ने अपने संबोधन में कहा कि, “इस तरह के खेल आयोजन कर्मचारियों को शारीरिक रूप से सक्रिय, मानसिक रूप से सजग और सामाजिक रूप से सहयोगी बनाते हैं, जिससे कार्यक्षमता में भी सकारात्मक वृद्धि होती है।”

इंटर जेडीसी वाटर पोलो टूर्नामेंट 2025 निश्चित ही टाटा स्टील कर्मचारियों के बीच खेल और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को मजबूत करने वाला एक प्रेरणादायक आयोजन सिद्ध हुआ।



Leave a Comment