Jamshedpur:इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए मुचिडीह गाँव को गोद लिया है। इस पहल का उद्देश्य गाँव के सर्वांगीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता के स्तर को उन्नत करना है। परियोजना का शुभारंभ डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती रश्मि गुप्ता के करकमलों से हुआ। इस अवसर पर क्लब की सभी सदस्याएं, कई गणमान्य अतिथि और स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था — मुचिडीह सरकारी प्राथमिक विद्यालय को “हैप्पी स्कूल” में परिवर्तित करने की पहल। विद्यालय के जाम शौचालयों का नवीनीकरण किया गया और बच्चों के लिए पिंक एवं ब्लू टॉयलेट की नई व्यवस्था की गई। साथ ही स्कूल में हैंडवॉश स्टेशन, स्टोन-चिप पाथवे और सिक रूम में आधुनिक सुविधाएँ — बिस्तर, वज़न मशीन, हाइट चार्ट और फर्स्ट-एड बॉक्स उपलब्ध कराए गए।
ज्ञानवर्धन के लिए पुस्तकालय को नई किताबों, पहेलियों और इंटेलिजेंस गेम्स से समृद्ध किया गया। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु पोषण बग़ीचा (Poshan Batika), IWC कॉर्नर, खेल सामग्री, योगा मैट्स और ब्रांडेड डस्टबिन भी लगाए गए।
सामाजिक सरोकार के तहत क्लब ने तीन मकान बनाए, दो सखी मंडलों को साड़ियाँ दीं, वृद्ध ग्रामीणों को शॉल भेंट किए और दो समर्पित शिक्षकों को सम्मानित किया। क्लब सदस्यों ने बच्चों को ब्रांडेड टी-शर्ट भी वितरित किए।
गाँव के पारंपरिक नृत्य और संगीत ने उद्घाटन समारोह को जीवंत बना दिया। अतिथियों का स्वागत पारंपरिक नृत्य के साथ किया गया। बच्चों द्वारा स्वागत गीत और बालिकाओं द्वारा लोकनृत्य की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन, क्लब प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी ने भी नृत्य में भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
प्रधानाध्यापक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया जबकि सहायक शिक्षक ने भावपूर्ण धन्यवाद ज्ञापन दिया। इसके बाद कार्यकारिणी समिति की बैठक में विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की गई और डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन ने क्लब के समर्पित प्रयासों की प्रशंसा की।
सामान्य सभा बैठक (GBM) में AC सदस्य अलकनंदा बक्शी, फाउंडर मेंबर लता रैना, PDC अरुणा तनेजा, DS निभा मिश्रा और CGR नविता प्रसाद उपस्थित रहीं। इस दौरान दो नए सदस्यों का भी क्लब में स्वागत किया गया।
UFHE का दौरा: महिलाओं के कौशल विकास को नई दिशा
श्रीमती रश्मि गुप्ता ने UFHE के हैप्पी स्कूल का भी दौरा किया, जहाँ उन्होंने सिलाई, ब्यूटीशियन, मेहंदी और कंप्यूटर प्रशिक्षण जैसी व्यावसायिक कक्षाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने महिलाओं और विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए क्लब द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की।
इस प्रेरणादायक पहल ने यह साबित किया कि जब संगठित महिलाएँ आगे आती हैं, तो समाज में बदलाव की गूंज हर कोने तक पहुँचती है।
