Jamshedpur : इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट (डिस्ट्रिक्ट 325, चार्टर नंबर 5854) की 15वीं इंस्टॉलेशन सेरेमनी रविवार को गोलमुरी क्लब में बड़े ही गरिमामय माहौल में आयोजित की गई। इस अवसर पर डॉ. मीना मुखर्जी ने वर्ष 2025-26 के लिए क्लब की अध्यक्ष का कार्यभार संभाला। कार्यक्रम में जिले की गणमान्य हस्तियां, इनर व्हील क्लब के पदाधिकारी और जमशेदपुर के विभिन्न क्लबों की अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित रहीं।
समारोह की शुरुआत outgoing क्लब सचिव संचिता डे (2024-25) की रिपोर्ट पेश करने से हुई, जिसमें उन्होंने वर्षभर में किए गए महत्वपूर्ण सामाजिक प्रोजेक्ट्स का ब्यौरा दिया। इस मौके पर जिले के उल्लेखनीय कार्यों और उपलब्धियों के लिए भी प्रशंसा की गई।

Outgoing अध्यक्ष मधुमिता सन्याल (2024-25) ने अपने टीम के सदस्यों का आभार व्यक्त किया और आधिकारिक रूप से नई अध्यक्ष डॉ. मीना मुखर्जी को पदभार सौंपा। कार्यक्रम का संचालन (Master of Ceremony) डॉ. नीलम सिन्हा ने किया।
नई कार्यकारिणी (2025-26):
✔ अध्यक्ष (President): डॉ. मीना मुखर्जी
✔ उपाध्यक्ष (Vice President): संचिता डे
✔ सचिव (Secretary): अंजुबाला
✔ कोषाध्यक्ष (Treasurer): निलीमा प्रकाश
✔ आईएसओ: मंजीरी भट्टाचार्य
✔ संपादक (Editor): मधुमिता रॉय
कार्यक्रम में क्लब की सभी सदस्याएं उपस्थित रहीं और नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं।